
फ़िर मैने भी वहां जाकर उन लोगों से बात की. वो तो बाहर के देशों से आये हुये लोग थे. फ़िर उन लोगों से बात की और घूम कर हम लोग वापस अपने होटल आगये और अगले दिन हम वापस रवाना हो गये.
और आपने समीर अंकल की पहेली का जवाब दिया कि नही? मेरा नाम मत बताना अंकल को. उन्होने क्या किया है कि तीन ब्लागरों के चेहरे मिला दिये और पहेली बना दी. अब इतना क्ल्यु मैने आपको अंकल की पहेली का भी देदिया. फ़टाफ़ट जाकर जवाब देकर आवो आप तो.
अब रामप्यारी की रामराम.
No comments:
Post a Comment