आप सभी को नमस्ते,
मुझे सख्त हिदायत दी गई है कि मैं कोई फ़ालतू बकबास ना करूं और पहेली के क्ल्यु के दो पिक्चर आप लोगों को दिखाकर वापस आजाऊं. क्योंकि सोमवार से मेरे स्कूल खुलने वाले हैं. और अब फ़िर से वही रामदयाल और वही गधेडी..यानि सूबह जल्दी उठो..तैयार हो जाओ और टीचर का प्रवचन सुनने पहुंचो स्कूळ..इट्स..वैरी बोरिंग यार..यू नो? आई डोंट लाईक दिस…बट….राम्प्यारी केन नोट दू एनीथींग….
मजबूरी है..स्कूल तो जाना ही पडेगा ना.
खैर अब रामप्यारी तो अपनी आफ़त खुद ही सुलटेगी. आप तो ये क्ल्यु देखिये. देखा ना..क्या धुंआधार झरना है? फ़िर मत कहना कि रामप्यारी ने बताया नही था कि वहां पर ऐसा झरना भी है.
ताऊ पहेली २६ की प्रथम हिंट की तस्वीर
और अब दुसरी तस्वीर देखिये. ये क्या है? मुझे भी नही मालूम ..सच्ची..नही मालूम ..आप को पता चल जाये तो मुझे भी बताना.
ताऊ पहेली-२६ की दूसरी हिंट की तस्वीर
तो अब रामप्यारी आपको रामराम करती है और अगली क्ल्यु की तस्वीर के साथ २:३० बजे फ़िर मिलती है. तब तक आप पहेली हल किजिये. और मैं जरा मेरे स्कूल जाने की तैयारी करती हूं.