मिस. रामप्यारी के ब्लाग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

Saturday, June 27, 2009

ताऊ पहेली 28 का २:३० का हिंट

हाय..मैं रामप्यारी….

 

आगई हूं  आज की ताऊ पहेली –28 के आखिरी क्ल्यु के साथ. तो देखिये नीचे यह तस्वीर…और फ़टाक से जवाब देकर जीत लिजिये इस पहेली को.

 

 

clue-3

 

तो अब रामप्यारी की आज की ड्य़ूटी खत्म…रामप्यारी आपसे अब कल जवाब वाली पोस्ट मे फ़िर मिलेगी..तब तक घणी रामराम.

क्षमा याचना सहित ११:३० वाला हिंट पेश है.

हैल्लो एवरीबडी…असुविधा के लिये मैं आप सबसे क्षमा याचना चाहती  हूं.  मेरे ब्लाग मे कुछ तकनीकी खराबी आगई थी जो आशीष अंकल ने बहुत मेहनत करके दूर करदी  है.

 

इससे पहले गलत फ़ोटो पोस्ट होगई थी. इसलिये वो पोस्ट हटा ली गै है और अब तकनीकी समस्या दूर करने के बाद सही हिंट की पोस्ट आपकी पेशेखिदमत है.

 

अब आप नीचे दो फ़ोटो देखिये आज के ११:३० बजे वाले क्ल्यु की.

 

 

 

clue-1 (1)

 

और यह रही नीचे दुसरी तस्वीर :

 

 

clue-2 (1)

 

 

और तीसरी तस्वीर बस रामप्यारी २:३० बजे लेकर आरही है. चिंता की कोई बात नही है.  अब कोई गडबड नही होगी.

 

आप यहां से ताऊ डाट इन पर चले जाईये.

रामप्यारी के ब्लाग मे कुछ तकनीकी खराबी.

हाय..एवरीबडी...मेरे ब्लाग पर थोडी तकनीकी समस्या आगई है...कृपया थोडा ईंतजार करिये...यह समस्या दूर होते ही...आपको ताऊ डाट इन पर टिपणी करके सूचना दी जायेगी..

असुविधा के लिये खेद है ( स्टाईल दूरदर्शन)

सादर

रामप्यारी

Saturday, June 20, 2009

ताऊ पहेली – 27 का दुसरा क्ल्यु : रामप्यारी

दोपहर बाद की नमस्ते…तो अब रामप्यारी आगई है अढाई बजे के इशारे के साथ. और ये आज का आखिरी इशारा होगा. नीचे देखिये ये क्या बला है?

clue-3-paheli27
ताऊ पहेली - 27 के हिंट की तीसरी तस्वीर


अब रामप्यारी इजाजत चाहेगी. क्योंकि टीचर ने होमवर्क बहुत ज्यादा दे दिया है. सो मुझे बहुत सारा काम करना है और अब रामप्यारी कल परिणाम के साथ आपकी सेवा मे उपस्थित होगी. तब तक के लिये नमस्कार.

यहां चटका लगाकर ताऊ डाट इन पर पहुंचिये जवाब देने के लिये.

रामप्यारी 11:30 बजे के क्ल्यु के साथ

रामप्यारी आप सबको नमस्ते करती है और ताऊ पहेली – 27 के पहले क्ल्यु के साथ हाजिर है.

यह देखिये क्ल्यु की पहली तस्वीर

clue-1paheli27-1
ताऊ पहेली - 27 के हिंट की पहली तस्वीर


और अब नीचे दुसरी तस्वीर देखिये. ये क्या है? मुझे भी नही मालूम ..सच्ची..नही मालूम ..आप को पता चल जाये तो मुझे भी बताना. ठीक है ना?

clue-2-paheli 27
ताऊ पहेली - 27 के हिंट की दूसरी तस्वीर


तो अब रामप्यारी आपको रामराम करती है और अगली क्ल्यु की तस्वीर के साथ २:३० बजे फ़िर मिलती है. तब तक आप पहेली हल किजिये. और मैं जरा मेरे स्कूल का होम वर्क कर लेती हूं.

Saturday, June 13, 2009

ताऊ पहेली -२६ की हिंट 2:30 बजे की

दोपहर बाद की नमस्ते…तो अब रामप्यारी आगई है अढाई बजे के इशारे के साथ. और ये आज का आखिरी इशारा होगा. आज रामप्यारी को हिंदी बोलने का मन हो रहा है तो अब आज रामप्यारी हिंदी मे ही बात करेगी. अब आप पूछोगे कि रामप्यारी आज ये हिंदी बोलने की झक कहां से सवार हो गई?

तो हुआ युं कि सुबह मैं अच्छी भली अंगरेजी बोल रही थी..और ताई ने मुझे डांट दिया कि ये फ़ाल्तू की गिटपिट गिटपिट करेगी तो तेरा मूंह तोड दूंगी.. मुझे नही तुडवाना अपना मूंह..क्या पता एक लठ्ठ ताऊ जैसा मेरे को भी मार दे तो? इसलिये अबसे शुद्ध हिंदी..अब ध्यान पुर्वक इस तस्वीर का अवलोकन किजीये और अपना उत्तर खोज लिजिये.


paheli-26-last clue[3] (1)
ताऊ पहेली - २६ की हिंट की तीसरी तस्वीर


अब रामप्यारी को प्रस्थान करने की आज्ञा दिजिये. आपका बाकी बचा दिन शुभ हो और शाम को कहीं बाहर जाकर घूम कर आये. और परिवार के साथ मोमबत्ती की रोशनी मे सांध्य भोजन ग्रहण करें. अब रामप्यारी कल परिणाम के साथ आपकी सेवा मे उपस्थित होगी. तब तक के लिये नमस्कार.




ताऊ पहेली की हिंट 11:30 बजे

आप सभी को नमस्ते,

 

मुझे सख्त हिदायत दी गई है कि मैं कोई फ़ालतू बकबास ना करूं और पहेली के क्ल्यु के दो पिक्चर आप लोगों को दिखाकर वापस आजाऊं.  क्योंकि सोमवार से मेरे स्कूल खुलने वाले हैं. और अब फ़िर से वही रामदयाल और वही गधेडी..यानि सूबह जल्दी उठो..तैयार हो जाओ और टीचर का प्रवचन सुनने पहुंचो स्कूळ..इट्स..वैरी बोरिंग यार..यू नो?  आई डोंट लाईक दिस…बट….राम्प्यारी केन नोट दू एनीथींग….

मजबूरी है..स्कूल तो जाना ही पडेगा ना.

 

 

खैर अब रामप्यारी तो अपनी आफ़त खुद ही सुलटेगी. आप तो ये क्ल्यु देखिये.  देखा ना..क्या धुंआधार झरना है?  फ़िर मत कहना कि रामप्यारी ने बताया नही था कि वहां पर ऐसा झरना भी है.

 

 

paheli26-clue-1

ताऊ पहेली २६ की प्रथम हिंट की तस्वीर

 

 

 

और अब दुसरी तस्वीर देखिये. ये क्या है? मुझे भी नही मालूम ..सच्ची..नही मालूम ..आप को पता चल जाये तो मुझे भी बताना.

 

Clue-2-paheli26 (1)

ताऊ पहेली-२६ की दूसरी हिंट की तस्वीर

 

तो अब रामप्यारी आपको रामराम करती है और अगली क्ल्यु की तस्वीर के साथ २:३० बजे फ़िर मिलती है.  तब तक आप पहेली हल किजिये. और मैं जरा मेरे स्कूल जाने की तैयारी करती हूं.

Saturday, June 6, 2009

ताऊ पहेली – 25 का दूसरा हिंट 2:30 PM

रामप्यारी की नमस्ते…पहेली का दूसरा क्ल्यु देने आई हूं. आज बहुत सख्त पहरा है. मुझे भी नही पता लगा कि ये कौन सी जगह है? बस मुझे तो ये आखिरी एक फ़ोटो हाथ लगी है जो आप देख लिजिये और जवाब देकर ताऊश्री बन जाईये.

clue3
ताऊ पहेली - 25 की हिंट की तीसरी तस्वीर


वैसे इस तस्वीर को देख कर तो कोई भी पहचान जायेगा. तो आप फ़टाफ़ट यहां चटका लगा कर मुख्य पहेली पर पहुंचिये और फ़ट से जवाब दे दिजिये.

ताऊ पहेली - 25 का पहला हिंट 11:30 बजे

माननिय आंटियों , अंकलों और दीदीयो आप सबको रामप्यारी की नमस्ते.

आज सिल्वर जुबिली पहेली के पहले क्ल्यु में मुझे नीचे के दो फ़ोटो मिले हैं. और मुझे कोई भी फ़ालतू बकबास नही करने का कहा है, सो मैं अब अपनी जबान बिल्कुल भी नही खोलूंगी.

rampyari-new11 ताऊ और अल्पना आंटी ने मुझे बहुट डांटा कि रामप्यारी तू सारी पहेली का कचरा कर देती है और सब कुछ साफ़ साफ़ बता देती है. सो अब मैं आपको क्यों बताऊं कि ये…………वहां की तस्वीरें हैं?



अब नीचे ये हिंट की तस्वीर देखिये :-

clue-1
पहेली - 25 के हिंट की पहली तस्वीर


और यह नीचे देखिये दुसरी तस्वीर :-

clue-2
पहेली - २५ के हिंट की दूसरी तस्वीर


अब मैं तो चलती हूं..अगले कल्यु के साथ २:३० बजे रामप्यारी आपको फ़िर मिलेगी. और आप घबराना मत…मैं कुछ और जोगाड जमाती हुं आप तो मेरी चाकलेट का इंतजाम करके रखिये.

अच्छा तो अब रामप्यारी को इजाजत दिजिये. मैं इंतजार कर रही हूं कि आज कौन ताऊश्री बनता है?

Followers