तो हुआ युं कि सुबह मैं अच्छी भली अंगरेजी बोल रही थी..और ताई ने मुझे डांट दिया कि ये फ़ाल्तू की गिटपिट गिटपिट करेगी तो तेरा मूंह तोड दूंगी.. मुझे नही तुडवाना अपना मूंह..क्या पता एक लठ्ठ ताऊ जैसा मेरे को भी मार दे तो? इसलिये अबसे शुद्ध हिंदी..अब ध्यान पुर्वक इस तस्वीर का अवलोकन किजीये और अपना उत्तर खोज लिजिये.
![paheli-26-last clue[3] (1) paheli-26-last clue[3] (1)](http://lh5.ggpht.com/_S46EZmGC1oo/SjJ3BSTVtWI/AAAAAAAACEs/Qp_0-UvWMhU/paheli-26-last%20clue%5B3%5D%20%281%29_thumb%5B1%5D.jpg?imgmax=800)
अब रामप्यारी को प्रस्थान करने की आज्ञा दिजिये. आपका बाकी बचा दिन शुभ हो और शाम को कहीं बाहर जाकर घूम कर आये. और परिवार के साथ मोमबत्ती की रोशनी मे सांध्य भोजन ग्रहण करें. अब रामप्यारी कल परिणाम के साथ आपकी सेवा मे उपस्थित होगी. तब तक के लिये नमस्कार.
8 comments:
लॉक कर दिया जाये गोवा है यह तो
देखा यही से तो लंका जाने के लिये भगवान राम ने पुल भी बनवाया था, अब तो पक्का यनि हरी मिर्च ओर गुड, ताला लगा दो जी आंटी जी
रामप्यारी ये तुने अच्छा सोचा है की हिंदी बोलेगी...
i love hindi....
चल मेरी तरफ से जीतने की दूध-मलाई में तुझे देता हूँ...
और थोडी ताऊ से हरियाणवी भी सीख ले कम आयेगी...
मीत
यह तो गोवा का दृश्य है ।
एलिफ़ेण्टा केव्स ।
yes this is goa
मुझे लगता है यह उड़ीसा का दृश्य है
rampyariji,
kripaya meri pahli entry ko khariz kar dein, mujhe lagta hai yah Kerala ka drishya hai
Post a Comment