मिस. रामप्यारी के ब्लाग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

Saturday, June 6, 2009

ताऊ पहेली - 25 का पहला हिंट 11:30 बजे

माननिय आंटियों , अंकलों और दीदीयो आप सबको रामप्यारी की नमस्ते.

आज सिल्वर जुबिली पहेली के पहले क्ल्यु में मुझे नीचे के दो फ़ोटो मिले हैं. और मुझे कोई भी फ़ालतू बकबास नही करने का कहा है, सो मैं अब अपनी जबान बिल्कुल भी नही खोलूंगी.

rampyari-new11 ताऊ और अल्पना आंटी ने मुझे बहुट डांटा कि रामप्यारी तू सारी पहेली का कचरा कर देती है और सब कुछ साफ़ साफ़ बता देती है. सो अब मैं आपको क्यों बताऊं कि ये…………वहां की तस्वीरें हैं?



अब नीचे ये हिंट की तस्वीर देखिये :-

clue-1
पहेली - 25 के हिंट की पहली तस्वीर


और यह नीचे देखिये दुसरी तस्वीर :-

clue-2
पहेली - २५ के हिंट की दूसरी तस्वीर


अब मैं तो चलती हूं..अगले कल्यु के साथ २:३० बजे रामप्यारी आपको फ़िर मिलेगी. और आप घबराना मत…मैं कुछ और जोगाड जमाती हुं आप तो मेरी चाकलेट का इंतजाम करके रखिये.

अच्छा तो अब रामप्यारी को इजाजत दिजिये. मैं इंतजार कर रही हूं कि आज कौन ताऊश्री बनता है?

3 comments:

संजय बेंगाणी said...

बेरा ना पट रिया है.

Udan Tashtari said...

हिंट दे रही है कि और ज्यादा कन्फ्यूज कर रही है बेटा. :)

अजय कुमार झा said...

रै...बैल्लन जे kadi मिल गी न तो इसी पहाड़ के ठंडे पानी में पूँछ पकड़ के नह्वाउंगो तन्ने...तू क्लू बता री से या मन्ने उल्लू बना री से...हें....

Followers