हाय..दिस इज रामप्यारी. आप तो नीचे के मस्त चकाचक फ़ोटो देखिये और जवाब दिजिये ताऊ डाट इन पर जाकर.
यह रहा पहला चित्र.

और ये नीचे रहा दुसरा हिंट का चित्र.

और रामप्यारी अगला हिंट लेकर २:३० बजे फ़िर हाजिर होगी. तब तक मैं जरा ताऊजी डाट काम पर चक्कर लगा कर आती हूं. आप को वहां आना हो तोयहां चटका लगा कर आजाईयेगा.
5 comments:
अरी राप प्यारी केसे केसे सवाल पुछती रहती है, अब मेरे को केसे पता चले कि यह कस्तुरबा ?? के संग कोन सा आदमी बेठया है, मेरे को तो चार्लस दिखे है.
बापू और बा।
हाँ राज जी ,
ये जो भी महान व्यक्ति हैं..[नाम बता दिया तो आधा जवाब ही हो जायेगा] उन्होंने- जिस राज्य से यह पहेली है उस राज्य के दौरे के समय विदेशी वस्त्र हमेशा के लिए त्याग दिए थे..और इसी राज्य में सब से पहले उन्होंने धोती को हमेशा के लिए धारण करने का प्राण किया.
इस लिए उनकी इन वस्त्रों में क्लू के तौर पर तस्वीरें दिखाई हैं.
हम्म तो ये बात है...साबरमती आश्रम तो हमें भी धुमा लाया गया था..पर गांधी जी की किस किस जगह को याद रखा जाए..अब तो गांधी को देश ही याद रखने को तैयार नहीं लगता
mere nye post me iska jawab hai!
kastoorba ke sath jo hai unka aur mera janm din ek hi din padta hai . he raam
Post a Comment